Public Updates ( काजल तिवारी ) -: Bathinda: बड़ी खबर सामने आ रही है की भाखड़ा डैम देखने गए स्कूली बचो के साथ हुआ बड़ा हादसा जानकारी के नौसार आपको बता दे की ब्रेक फ़ैल होने के कारण बच्चो से भरी स्कूल की बस ओलिन्दा गांव के पास पलट गई | इस हादसे में बच्चे घायल हो गए है |
खबर मिली है सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्ज जिला बठिंडा के बच्चे बस में सवार होकर नगल में भाखड़ा डैम देखने गए थे | बस में वह अध्यापको सहित 46 के करीब बच्चे सवार थे | इस दौरान एक तीखे मोड़ पर बस पलट गई |
इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई | हादसे के दौरान जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जिला बिलासपुर की पुलिस ने घायल 6-7 बच्च को बी. बी. एम. बी अस्पताल इलाज के लिए भेजा | पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है |