Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने अलग-अलग जगह पर मनाए जा रहे दशहरा पर्व पर हाजिरी लगाई ! उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम की अच्छाइयों को अपने जीवन में धारण कर आचरण करना चाहिए ! दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है! उन्होंने कहा कि रावन बड़ा विद्वान था चारों वेदों का ग्याता था! परन्तु बुराइयों ने बुद्धि को इस तरह हर लिया |
सीता माता का हरण करके अपने विनाश को स्वयं ही आमंत्रित किया! उन्होंने कहा कि बुराई का साथ देना भी पाप का भागी बना देता है! रावन के भाई पुत्र और सहायक योद्धा सभी ने रावन का बुराई मैं साथ दिया और उनका विनाश हुआ उन्होंने कहा आज विजय दशमी के अवसर पर हमे कसम खानी चाहिए की हम नशे जैसे राक्षस का दहन कर अपने समाज का भला करने में सरकार का सहयोग करेंगे!उन्होंने कहा बुराई कितनी भी बड़ी ताक़तवर हो जाए, बलवान हो जाए एक दिन अच्छाई के सामने झुकना पड़ता है!