Public Updates ( काजल तिवारी ) -: माता रानी चिंतपूर्णी मंदर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशी की ख़बर सामने आई है | जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओ अब माँ चिन्तपूर्णी के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे | इसे लेकर मंदिर ट्रस्ट ने श्री बाबा मैदास सदन में यह नई सुविधा शुरू की है | मंदिर जाने वाले भक्तो की आँखों के सामने एक वी.आर हेडसेट रखा जाएगा | जिसके बाद साढ़े 7 मिंट के वीडियो में मंदिर की आरती के साथ- साथ भोग और मंदिर की सभी गतिविधिया दिखाई जाएगी |
वी आर हेडसेट लगाने के बाद भक्त माता रानी के दर्शन वीडियो देखकर एक अलग ही अनुभूति होगी और ऐसा लगेगा जैसे वह वास्तव में माता रानी के मंदिर में खड़ा है | बताया जा रहा है की इसके लिए श्रद्धालुओ को 101 रूपये खर्च करने होंगे | वर्चुअल दर्शन की सुविधा अभी तक सिर्फ वृन्दावन के इस्कॉन मंदिर में थी |
आपको बता दे की यह सुविधा चिंतपूर्णी मंदिर में भी शुरी कर दी गई है | इसके बाद वैष्णो देवी मंदिर में भी इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी | सब डिवीजन मजिस्ट्रेट एसडीएम विवेक महराज ने कहा की वर्चुअल दर्शन की सुविधा तीसरे नवरात्री के दौरान शुरू की गई थी और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओ को 101 खर्च कर वी आर हेडसेट मंदिर की हर गतिविधि और माता रानी के दर्शन कर सकेंगे |