Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्घू ने कैंसर की जंग से लड़ रही अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे उनकी पत्नी turban में नजर आ रही | साथ ही बोली ये बाते |
इसके साथ ही नवजोत ने लिखा की नवजोत कौर का कहना है कि बाल वापिस आने तक वह दस्तार सजायेगी | सिखों का गौरव ! आपको बता दे की नवजोत कौर कुछ महीनो से कैंसर की बीमारी से जूझ रही है |
इस दौरान उनके कई chemotherapy हुई , जिस के कारन उनके सरे बाल झड़ गए आपको पता ही है कैंसर की दवाइया बहुत ज्यादा तेज होती है की उनको खाने से बालो का झफ्ना निश्चित है | अब बीबी सिंधु ने तब तक दस्तार सजाने का फैसला लिया है जब तक उनके बाल वापिस नहीं आते है |