पंजाब सरकार की तरफ से होशियारपुर ज़िला के लिए बड़ा गिफ़्ट
Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब में किफायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता को यकीनी बनाने के उद्देश्य से पंजाब द्वारा होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्प्रेस्सड बायो -गैस ( सी. बी .जी ) प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा |
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया की पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा होशियारपुर जिले के गांव बटोरी में प्रति दिन 20 टन से अधिक सी. बी. जी क्षमता वाला प्रोजेक्ट अलॉट किया है | इस प्रोजेक्ट के दिसंबर 2023 तक चालू होने की सम्भवना है |
कैबिनेट मंत्री ने बताया की इस सी बी जी प्लांट के लिए तक़रीबन 40 एकड़ जमीन रखी गई है | यह प्लांट सालाना 49,350 मीट्रिक टन खेती अवशेष, औद्योगिक \ म्युनिसिपल वेस्ट और प्रैस मड्ड की ख़पत करने के अलावा प्रति दिन 91 टन जैविक खाद भी पैदा करेगा |