Public Updates ( काजल तिवारी )-: भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तो को देख आज (वीरवार) शिरोमणिअकाली दाल के मुखिया सुखबीर सिंह बदल अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होने उम्मीद जताई की जल्द ही इस कड़वाहट का समाधान निकलेगा का क्योंकि कनाडा में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते है। जिनको इस तनाव का मूल्य नाह चुकाना पड़े और बदल बोले की पंजाबियो में यह सब देख के बड़ी घबराहट हो रही है ।
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बादल ने कहा कि दोनों देशों के खराब होते रिश्तों की वजह से बड़ी संख्या में सिखों समेत पंजाबियों को हो रही परेशानियों की जानकारी को लेकर वह दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाबियों में घबराहट का भाव है। दोनों सरकारों, भारत और कनाडा को यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान तलाशना चाहिए।” जब बादल से पूछा गया कि भारत बार-बार कनाडा से उसकी जमीन पर खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर चिंता जता रहा है तब उन्होंने कहा कि सिख सबसे अधिक देशभक्त लोग हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सबसे अधिक कुर्बानी दी है।
बादल ने कहा की एक इंसान की गलती की वजह से सबको इस में इन्वॉल्व नहीं करना चाहिए उन्होने कहा जल्द ही दोनों देश के बीच इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए न की तूल देनी चाहिए शिअद अध्यक्ष ने रेखंतित किया की कनाडा में 18 लाख भारती रहते है जिसमे सबसे ज्यादा मात्रा में पंजाबी रहते है।। उत्तरी अमेरिकी देश खालिस्तानी समर्थक तत्वो की बढ़ती गतिविधि के मद्देनजर रखते हुए भारत और कनाडा के रिश्तो में गिरावट देखि जा रही है भारत का मानना सरकार उसकी चिंताओं पर गौर नहीं कर रही है अगर जल्द ही रिश्ते नाह सुधरे तो पंजाबी मुश्किल में आ सकते है।