Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर सामने आ रही है की बालियांवाली के मंडी कलां के एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बालियांवाली थाने में 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाने में दर्ज करवाए बयानों में मांडी कलां निवासी परगट सिंह ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं, जिनमें से 4 की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा इकबाल सिंह अभी अविवाहित था। इकबाल सिंह की 24 सितंबर को शादी होनी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके चाचा की लड़की गुन्ने कौर तपा मंडी में विवाहित है, जिसकी 18-19 साल की बेटी है। इकबाल सिंह का उसकी बेटी के साथ अफेयर था, जिसके बारे में गुन्ने कौर को अच्छी तरह से पता था। दोनों मां-बेटी इकबाल सिंह की पूरी सैलरी हड़प लेती थीं। पिता परगट सिंह ने बताया कि उसने अपने लड़के को बहुत समझाया तो उसने लड़की से रिश्ता तोड़ लिया और कहीं और शादी करने को तैयार हो गया। इस बारे जब उक्त महिलाओं को पता चला तो उन्होंने फोन पर मैसेज भेज कर शादी तोड़ने की धमकी दी। इसके चलते इकबाल सिंह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
आपको बता दे की जब वह फोन करने और मैसेज करने से बाज नहीं आई तो 13 सितंबर को इकबाल सिंह ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। बालियांवाली थाने में गुन्ने कौर और उसकी बेटी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।