बड़ी ख़बर सामने आ रही है की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई एजेंट को भारतीय सेना की सूचना मुहैया करवाने के मामले में पटियाला पुलिस ने भारतीय सेना के जवान मनप्रीत शर्मा 26 को गिरफ्तार कर लिया है उसे अदालत में पेश कर 5 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जबकि वह पहले ही रिमांड चल रहा है अमरीक सिंह के पुलिस रिमांड में 5 दिन की ओर विस्तार कर दिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की मनप्रीत शर्मा अमरीक सिंह के साथ साल-2021 से संपर्क में आया हुआ है। तब से ही मनप्रीत शर्मा चंडी मंदिर (पंचकुला) में पोस्टड था और इन दोनों की मीटिंगें सेक्टर-22 चंडीगढ़ में ही होती थी। इसके अलावा मनप्रीत शर्मा पठानकोट में भी तैनात रहा है। मनप्रीत शर्मा से सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला द्वारा पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मनप्रीत ने 4-5 बार मिलिट्री का अहम डाटा अमरीक सिंह को दिया है।
गौरतलब है कि अमरीक सिंह करीब 20 सालों से स्मगलिंग में लगा हुआ है, उसके खिलाफ अब तक अलग-अलग 17 केस दर्ज हैं। अमरीक सिंह का भाई अवतार सिंह तारी भी जगदीश भोला (ड्रग) केस में शामिल रहा है और वह इस समय जेल में बंद है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि अमरीक सिंह के कई गैंगस्टरों (हरविन्दर सिंह रिन्दा) के साथ भी नजदीकी रही है।
वर्णनयोग है कि अमरीक सिंह को पटियाला पुलिस ने 8 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी में नामजद किया था। इस दौरान जब उससे पूछताछ हुई तो 5 मोबाइल बरामद हुए थे और इन मोबाइलों की जब गहराई के साथ जांच की गई तो अमरीक सिंह के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. से संबंध सामने आए और जिसमें यह भी सामने आया कि अमरीक सिंह ने आई.एस.आई. एजेंट को भारतीय फौज की खुफिया सूचना मुहैया करवाई थी। इसके बाद जब पुलिस ने इसकी और गहराई के साथ जांच शुरू की तो इसमें भारतीय फौज के जवान मनप्रीत की भूमिका भी सामने आ रही है।