Public Updates ( काजल तिवारी )-: नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चाहे पंजाब सरकार की तरफ से अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है सरकार का कहना है की जो युवक नशे के दलदल में दिनों दिन फसते जा रहे है उनको बाहर निकाला जा सके वहीं लुधियाना पुलिस में डिवीजन नं. 8 में तैनात एस.एच.ओ. विजय कुमार की तरफ से एक अनोखी मिसाल कायम की है। जो खुद एक 22 साल के युवक को नशे की दलदल से बाहर निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है।
आपको बता दे की बातचीत करते हुए एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से नशे के प्रति अवेयर करने के लिए चलाई गई ड्राइव के दौरान एक युवक के मां-बाप उनके संपर्क में आए, जिन्होनें बताया कि उनका इकलौता बेटा काफी समय से नशा कर रहा है और चाहकर भी नही छोड़ पा रहा। जिसके बाद वह रोने लग पड़े। एस.एच.ओ. ने तभी युवक को इस दलदल से बाहर निकालने की ठान ली, जिसके बाद उसे अपनी कार में सबसे पहले सिविल अस्पताल लेकर गए और वहां पर जाकर कार्ड बनवाकर दवाई शुरू करवाई।
एस.एच.ओ. विजय कुमार के अनुसार 3 दिनों से युवक नशा छोड़ने की दवाई खा रहा है, एक मुलाजिम की स्पैशल ड्यूटी लगाई गई जो दवाई खाने के बारे में समय-समय पर पूछ रहा है, वहीं युवक को सुबह-शाम थाने में बुलाकर गाइड किया जा रहा है और मन पक्का किया जा रहा है कि नशे को छोड़ सके। एस.एच.ओ. की तरफ से युवक के पिता जो प्राइवेट नौकरी करते है, उन्हें बच्चें को अकेला छोड़ने से मना किया गया है, वहीं ग्राऊंड लेकर जाने को कहा है। एस.आई. विजय कुमार के अनुसार ऐसे ही एक-एक कर पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है, इसे वह अपना कर्म और धर्म दोनों समझकर कर रहे है। उनका कहना है की जितनो को मै इस नशे के दलदल से निकाल दी उतना कम है।