पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ]-: जानिए क्या कहती है आज आपकी राशि
मेष | Aries
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
पॉजिटिव- आज सामाजिक गतिविधियों में एक्टिव रहे इससे नेटवर्क भी बढ़ेगा और कई संभावनाएं भी मिलेगी। पिछले कुछ समय से किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहे विवादों में सुधार आएगा। धार्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी। छोटे भाई-बहनों को आपका मार्गदर्शन सहायक रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि दिखावे के चक्कर में आप अनाप-शनाप खर्च कर सकते हैं। कोई पुरानी नकारात्मक बात वर्तमान पर हावी हो सकती है, जिससे आपके मनोबल में भी कमी आएगी। कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को और अधिक मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- इस समय मौजूदा बिजनेस में नया काम करने के लिए समय ठीक नहीं है। कुछ कानूनी और निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। कपड़ों से जुड़े बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा। ऑफिस में सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखने से व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
लव- पारिवारिक माहौल व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बनेगी।
स्वास्थ्य– अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा योगा और प्राणायाम में भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3
वृष | Taurus
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में अपने कार्यों की प्लानिंग कर ले, तो इससे दिनचर्या भी व्यवस्थित रहेगी और परिणाम भी बेहतर मिलेंगे। किसी धार्मिक अथवा सोसाइटी संबंधी किसी कार्यक्रम में जाने का निमंत्रण मिल सकता है, इसे नजरअंदाज ना करें।
नेगेटिव- अनावश्यक सुख-सुविधा वाली वस्तुओं की खरीदारी के लिए उधार लेने से बचे। युवा वर्ग इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अनुचित काम में रुचि लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इस समय वाहन चलाते समय भी अत्यधिक सावधानी रखने की जरूरत है।
व्यवसाय- बिजनेस में विस्तार संबंधी किसी योजना पर विचार हो सकता है। इसको लेकर नजदीकी यात्रा का प्लान भी बनेगा। बीमा, फाइनेंस आदि से संबंधित व्यवसाय में लाभ होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों का अपने कार्यस्थल पर सुकून भरा माहौल रहेगा।
लव- घर परिवार में ही अपनी खुशियां तलाशी तथा रिश्तों को बेहतर बनाएं। विवाहेत्तर संबंध परेशानी का कारण बन सकते हैं। बेहतर होगा कि इनसे दूर ही रहें।
स्वास्थ्य– काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव रहेगा। उचित आराम और खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- मेहरून, भाग्यशाली अंक- 7
मिथुन | Gemini
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
पॉजिटिव- दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी और आपको अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। रिश्तेदारी से संबंधित किसी विवाद के मामले को सुलझाने में आपका निर्णय सर्वोपरि रहेगा। अगर घर के परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना रहे हैं, तो उसे तुरंत क्रियान्वित करने का भी प्रयास करें।
नेगेटिव- आपकी किसी लापरवाही की वजह से किसी मूल्यवान वस्तु के खोने की स्थिति बन रही है। उनके जिद और गुस्से जैसे स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे। कहीं वाद-विवाद की स्थिति भी बढ़ सकती हैं। अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार में अपने काम करने के तरीके और बेहतर करने की जरूरत है। क्योंकि जरा सी लापरवाही से नुकसान हो सकता है। नया प्रोजेक्ट मिलने से आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं।
लव- घर में सुख-शांति रहेगी। प्रेम संबंधों को पारिवारिक अनुमति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य– एसिडिटी और तनाव की वजह से घबराहट और बेचैनी रह सकती हैं। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें। मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क | Cancer
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
पॉजिटिव- अपने विचारों को संतुलित रखें, इससे कोई भी अहम निर्णय लेने में आसानी होगी। किसी खास व्यक्ति से मिलने का भी मौका मिलेगा। युवाओं करियर संबंधी किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। घर का अनुशासित माहौल खुशी और सुकून देगा।
नेगेटिव- इस वक्त किसी भी तरह की आवाजाही से बचना जरूरी है, क्योंकि धन और समय के नुकसान के अलावा और कुछ हासिल नहीं होने वाला है। रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी कार्यवाही ना करें। क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।
व्यवसाय- कारोबार में नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है इसलिए सावधान रहें। साझेदारी संबंधी बिजनेस मे छोटी सी गलतफहमी संबंधों में दरार डाल सकती हैं। सरकारी कामों को तय समय पर सुलझाना आपके लिए फायदेमंद होगा। नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य– अत्यधिक कार्यभार के वजह से तनाव और थकान हावी रहेंगे। योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
सिंह | Leo
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
पॉजिटिव- समय भाग्योदय दायक है। आपका स्वभाव में भी सौम्यता रहेगी और कार्य भी बनते जाएंगे। विद्यार्थी तथा युवा किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सिफारिश लगाने के बजाय स्वयं ही उसके लिए प्रयास करें, तो ज्यादा बेहतर होगा।
नेगेटिव- घरेलू मामलों को अपने स्तर पर ही सुलझा लें, दूसरों की दखलंदाजी से काम बिगड़ सकता है। तथा खर्चों की अधिकता की वजह से बजट भी गड़बड़ा जाएगा। दुस्साहस रखना आपको किसी परेशानी में भी डाल सकता है इसलिए शांत चित्त और धैर्य बनाए रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत तथा परिश्रम से आप कोई उपलब्धि हासिल कर लेंगे अगर कोई नया प्रोजेक्ट मिले, तो उसे हासिल करने में ज्यादा सोच-विचार ना करें। नौकरीपेशा लोगों का अफसरों के बीच विशेष प्रभाव बनेगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य प्रेम पूर्ण रहेगा। युवाओं को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य– मन मुताबिक तरीके से दिनचर्या व्यतीत होने से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा तथा स्फूर्ति बनी रहेगी। आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या | Virgo
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
पॉजिटिव- नई शुरुआत करने की प्लानिंग है, तो उसे कल पर टालने की बजाय आज ही शुरू कर दें। निश्चित ही आपको बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं। प्रोफेशनल पढ़ाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा युवाओं को उचित सफलता मिलेगी। किसी संबंधी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर करने का अनुकूल समय है।
नेगेटिव- किसी के साथ में बातचीत करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। विशेष तौर पर महिलाएं अपने आत्म सम्मान को बनाकर रखें। सोशल मीडिया में समय व्यर्थ ना करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्य करना है तो पेपर्स आदि की अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर ले।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी गतिविधि में दूसरों की अपेक्षा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों मैं अपना टारगेट हासिल करने में सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा का करने का आर्डर भी मिल सकता है।
लव- घर के सभी सदस्यों तथा जीवन साथी का आपके प्रति सहयोग बना रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपनी ऊर्जा और समय नष्ट न करें।
स्वास्थ्य– खानपान में हाइजीनिक स्वच्छता का ध्यान रखें। बेहतर होगा कि बाहरी खानपान ना ही ले। नियमित योग एक्सरसाइज आदि करने से तनाव, अवसाद जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
तुला | Libra
(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)
पॉजिटिव- अपनी किसी कल्पना को साकार करने का उत्तम दिन है। हालांकि आज दिनभर व्यस्तता और थकान जैसी स्थित बनी रहेगी, लेकिन बेहतरीन परिणाम भी मिलेंगे। अगर जमीन-जायदाद संबंधी कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो उस पर गंभीरता से विचार करें।
नेगेटिव- दूसरों की बातों पर विश्वास करने के बजाय अपनी अंतरात्मा के निर्णय को प्राथमिकता दें। जरा सी लापरवाही से भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास भी आ सकती हैं। अगर कहीं निवेश करने का विचार है, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाना उचित रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में पूरा फोकस रखें। नए कामों की योजनाएं बनाने के लिए समय अनुकूल है। शेयर्स, तेजी-मंदी आदि जैसी गतिविधियों में पैसा ना लगाएं। नौकरीपेशा लोगों के कागजी कामों में गलती हो सकती है। सावधान रहें।
लव- पति-पत्नी व्यक्तिगत मतभेदों को पारिवारिक व्यवस्था पर हावी न होने दे तथा आपसी सामंजस्य से किसी भी समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य– अव्यवस्थित दिनचर्या की वजह से गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं। योगा करें तथा संतुलित आहार लें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक | Scorpio
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
पॉजिटिव- अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने का का अनुकूल समय है, इसलिए अपने लक्ष्य पर फोकस रहे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा और आपकी छवि में भी निखार आएगा। आप अपने अच्छे स्वभाव व मृदुभाषिता से सबको आकर्षित करेंगे।
नेगेटिव– अपनी इच्छा पूर्ति जल्दी करने के लिए किसी भी गलत तरीके का इस्तेमाल ना करें, अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। संबंधों की कीमत और महत्वता को भी कायम रखना जरूरी है। बेवजह के विवादों और तनावों से खुद को दूर रखें तथा पारिवारिक व्यवस्था में अपना योगदान दें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। कुछ योजनाएं बनेंगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ कुछ प्रतिस्पर्धा की स्थिति रह सकती हैं। युवा वर्ग अपने करियर में गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें। अपनी कोई भी योजना अथवा गतिविधियों का जिक्र अनजान लोगों के सामने ना करें।
लव- पारिवारिक विवादों को किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना लेकर आपस में बैठकर सुलझाने का प्रयास करें। प्रेमी-प्रेमिका का आपसी सामंजस्य तथा भावनात्मक लगाव मजबूत रहेगा।
स्वास्थ्य– अपनी मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखें। तनाव की वजह से सिर दर्द की समस्या रह सकती है। मेडिटेशन करना इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 1
धनु | Sagittarius
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
पॉजिटिव- अनुभवी लोगों का सानिध्य और आशीर्वाद आपको ऊर्जावान रखेगा तथा मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा। कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुरानी गलतियों से सीख कर और अधिक बेहतरीन नीतियों पर विचार करेंगे। स्वयं को बेहतर परिस्थिति में पाएंगें। मान-सम्मान बना रहेगा।
नेगेटिव- खर्चे अपनी बजट के अनुसार ही करें तो अच्छा रहेगा। युवा कभी-कभी किसी काम में मनोनुकूल परिणाम ना मिलने उदासी महसूस करेंगे। परंतु चिंता ना करें, जल्दी ही समाधान भी प्राप्त होगा। अगर किसी लंबी यात्रा का प्लान बन रहा है तो उसमें होने वाले व्यय पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज यथावत गतिविधियों पर ही ध्यान दें। अपने संपर्क सूत्रों तथा मीडिया द्वारा व्यवसाय संबंधी बेहतरीन जानकारियां मिलेंगी। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। ज्वेलर्स ध्यान रखें, कि उधारी करना नुकसानदायक रहेगा। ऑफिस के काम से किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर विचारों का आदान-प्रदान करने से आपसी प्रेम प्यार भी बढ़ेगा। प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही और तनाव रखना ठीक नहीं है। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज की परेशानी से संबंधित लोग अपना ध्यान अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
मकर | Capricorn
(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है)
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। अगर कहीं पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा फंसा हुआ है, तो आज वापस मिलने की उचित संभावना है। सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। आपका व्यक्तित्व और प्रभावशाली वाणी दूसरों पर उत्तम छाप छोड़ेंगे।
नेगेटिव- भाई-बहनों के साथ किसी व्यक्तिगत मामले को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। संबंधों में खटास ना आने दे। अगर स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना रहे हैं, तो अभी उस पर और अति गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात और उसकी सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। कार्य क्षेत्र में किए गए बदलाव के परिणाम निकट भविष्य में मिलेंगे। इसलिए धैर्य रखें। विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन संबंधी शुभ सूचना मिलने की संभावना है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल बना रहेगा। परिवार के साथ कोई मनोरंजक प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी ब्लड प्रेशर व डायबिटीज संबंधी नियमित जांच करवाएं। स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
कुंभ | Aquarius
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
पॉजिटिव- अनुकूलता पूर्ण ग्रह स्थिति है। आपकी योग्यता और प्रयासों से कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो जाएगा। आप तनाव मुक्त होकर अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। युवा अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और उन्हें निभाने में भी उनका उचित प्रयास रहेगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की चर्चाओं और गपशप में अपना समय नष्ट न करें। माता-पिता अथवा किसी भी वरिष्ठ व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस ना पहुंचाएं। उनके आशीर्वाद व सलाह का सम्मान करें। खर्चों में काबू करने के लिए अपनी दिनचर्या में कुछ नियमितता लानी होगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग और आप के संपर्क सूत्र बहुत ही लाभदायक साबित होने वाले हैं। सहयोगी और कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। नौकरी में कोई मनोनुकूल कार्यभार ना मिलने से मन में खिन्नता रहेगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक और प्रेम पूर्ण व्यवहार बना रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मान-हानि भी संभव है।
स्वास्थ्य– कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान और तनाव हावी रहेंगे। कुछ समय अपने मन मुताबिक कार्यों में भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
मीन | Pisces
(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
पॉजिटिव- आज का दिन एक के बाद एक खुशखबरी देता रहेगा जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। लेकिन दूसरों की सलाह आपको भ्रमित भी कर सकती है, इसलिए अपनी योग्यता पर विश्वास रखें। अपने सपने और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का समय है। पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे।
नेगेटिव- कोई सरकारी कार्यवाही चल रही है, तो उससे संबंधित गतिविधियों में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी आ सकती हैं। भाइयों के साथ कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे सुलझाने में आपको ही प्रयास करने होंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में शेयर्स, तेजी-मंदी जैसे कार्यों में निवेश करना भविष्य में लाभदायक रहेगा। आज अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी संस्था संबंधी आर्डर दिलवा सकता है। ऑफिस में कुछ राजनीति जैसा माहौल रहेगा।
लव- घर में सुख-शांति रहेगी तथा बच्चों की गतिविधियों से भी मनपसंद रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की गलतफहमी से अलगाव की स्थिति बन सकती है।
स्वास्थ्य– आपकी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की वजह से कोई पुरानी समस्या दोबारा उभर सकती है। बेहतर होगा कि व्यवस्थित दिनचर्या रखे और नियमित दवाइयां लेते रहे।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3