पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, लेकिन अब आम आदमी के लिए अब राहत की खबर है। नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर अभी रास्ते में है और उत्तर प्रदेश में इसकी बिक्री गुरुवार से 50 रुपए प्रति किलो के रियायती भाव पर की जाएगी। राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है।
एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। तीन से चार टन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग पांच टन रास्ते में है और इसकी बिक्री गुरुवार से प्रदेश में की जाएगी। उन्होंने कहा कि टमाटर जल्दी खराब हो जाता है। इस वजह से देश के अन्य हिस्सों में इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है। जोसेफ ने बताया कि टमाटर को विशेष आउटलेट और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जाएगा।
गुरुवार को भी सरकारी दर पर 50 रुपए किलो टमाटर बेचा जाएगा। टमाटर के भाव को कंट्रोल करने के लिए एनसीसीएफ ने नेपाल से भी टमाटर मंगा लिया है, जो पहड़िया मंडी में आ गया है। बेंगलुरु, अंबिकापुर के बाद अब नेपाल से भी टमाटर आते ही भाव और नीचे आने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो जल्दी ही टमाटर का भाव 30 से 40 रुपया प्रति किलो होने वाला है। अब भी कुछ लोग सस्ता टमाटर लेने के लिए लंबी लाइन लगाकर 50 रुपये प्रति किलो के भाव से खरीद रहे हैं।