पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक रो पड़े| बता दे की 80 साल की उम्र अमिताभ बच्चन में भी …….वह सिनेमा जगत में एक्टिव हैं और एक के बाद एक फिल्म कर रहे हैं इन दिनों बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर को जिस तरह से तेजी से उठाया और कामयाब हुए, वैसी सक्सेस उनके बेटे यानी अभिषेक बच्चन को नहीं मिल सकी हाल ही में एक्टर ने अपने ब्लॉग में बताया कि आखिर क्यों वह बेटे अभिषेक बार-बार रोने को मजबूर हो गए थे.70-80-90 के हीरो रहे अमिताभ बच्चन पिछले कुछ सालों से ज्यादातर कैरेक्टर रोल्स में नजर आ रहे हैं लेकिन अपने उन रोल्स में भी उनका जलवा बरकरार है. वहीं,
बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन के करियर को दो दशक गुजर गए हैं, लेकिन अपने दम पर वह दो फिल्मों के सिवाए कोई करिश्मा नहीं कर पाए हैं. हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में शेयर किया ‘एक लूजर क्या महसूस करता है वो तो मुझे पता है’. क्यों उन्होंने ये बात कही, आइए आपको बताते हैं…
लाडले अभिषेक के कारण दो बार रोए अमिताभ!
दरअसल, अमिताभ के लाडले अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले ही अमिताभ ने ये फिल्म देख ली. डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म को लेकर उन्होंने लिखा- ‘मैंने घूमर देख ली, वो भी लगातार दो बार. रविवार की दोपहर को और फिर रात में भी. मैं इस फिल्म के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं. फिल्म के पहले फ्रेम से ही मेरी आंखों में पानी भर आया है और जब ऐसी किसी चीज में आपकी अपनी औलाद हो तो आंसू रुकते ही नहीं हैं.
डायरेक्टर आर बाल्की की खूब की तारीफ
उन्होंने आगे लिखा- ‘हां फिल्म के इमोशंस क्रिकेट के गेम से ही जुड़े हैं और फिल्म की कहानी एक लड़की के ठोस इरादे को पूरा करने की जिद की है. लेकिन, फिल्म के मायने इससे बढ़कर हैं. फिल्म में परिवार की ताकत और मां के साथ को बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है.’ डायरेक्टर आर बाल्की की तारीफ करते हुए बिग बी ने कहा, ‘ये उनकी निपुणता है कि उन्होंने इतने सिंपल तरीके से इतने कॉम्प्लेक्स इमोशंस समझा दिया’.
‘एक लूजर क्या महसूस करता है वो तो मुझे पता है’
इस फिल्म के एक डायलॉग को भी उन्होंने भी कोट किया. उन्होंने लिखा कि फिल्म का सबसे शानदार डायलॉग था, ‘एक लूजर क्या महसूस करता है वो तो मुझे पता है, मैं देखना चाहता हूं कि एक विनर कैसे और क्या महसूस करता है.’ इसके साथ उन्होंने लिखा ये इमोशन हम सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा. उन्होंने लिखा- ‘हम सभी ने जिंदगी में किसी न किसी पड़ाव पर नाकामयाबी झेली है, हताश हुए हैं और हम जानते हैं कि हार जाने का मतलब क्या होता है. लेकिन, एक विनर को जीतने पर कैसा महसूस होता है ये महसूस कर पाना ही सबसे बड़ी चुनौती है, जिसके लिए हम लगातार कोशिश में लगे रहते हैं’.आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने को है. फिल्म में अभिषेक फिल्म में कोच की भूमिका में हैं, जिसकी जिंदगी सैयामी खेर से मिलने के बाद बदल जाती है. फिल्म में अभिषेक और सैयामी के साथ शबाना आजमी लीड रोल में दिखाई देंगी.