JALANDHAR 15/08/2023 – PUBLIC UPDATES ( ADMIN ) मुख्यमंत्री भगवंत मान की लगातार सख्ती के बाद भी जिले में अवैध तरीके से सैकड़ों ट्रैवल एजैंट और इमीग्रेशन सैंटर चल रहे हैं। फर्जी और बिना लाइसेंस के चल रहे इन दफ्तरों को डीसी विशेष सारंगल के आदेश के बाद भी स्थानीय पुलिस बंद नहीं करवा रही है। जिससे पुलिस कमिश्नरेट पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
जालंधर में शहर में लाइसेंस की समय सीमा खत्म होने के बाद भी जपनूर ट्रैवल प्रा. लि. (Japnoor Travels Pvt. Ltd) व जपनूर ट्रैवल्स आईल्स एकेडमी (Japnoor Travels IELTS Academy) चल रही है। हैरानी की बात तो यह है कि कुछ साल पहले एक लाइसैंस लेकर Japnoor Travels Pvt. Ltd ने शहर में चार अलग-अलग जगहों पर दफ्तर खोला और लोगों को विदेश भेजने का काम शुरू कर दिया।
अब जब Japnoor Travels Pvt. Ltd की लाइसेंस की समय सीमा खत्म हो गई है, उसके बाद भी Japnoor Travels Pvt. Ltd के चारों दफ्तर बदस्तूर खुल रहे हैं। डीसी विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल की नाक के नीचे बिना लाइसेंस के ही Japnoor Travels Pvt. Ltd लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहा है। अगर कोई फ्राड होता है तो इसकी लिए सीधे तौर पर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत मानी जा सकती है।
आपको बता दें कि Japnoor Travels Pvt. Ltd के दो दफ्तर सिटी स्केवयर बिल्डिंग में है। सिटी स्केवयर इमारत के 2ND फ्लोर पर Japnoor Travels Pvt. Ltd का पहला दफ्तर है, जबकि इसी इमारत की पांचवीं मंजिल पर ही Japnoor Travels Pvt. Ltd का एक और दफ्तर खुला है।
इसके अलावा इन्होंने बस स्टैंड के पास AGI बिजनेस सैंटर में Japnoor Travels IELTS Academy के नाम से दफ्तर खोल रखा है। दावा किया जा रहा है कि यहां स्टडी वीजा का काम किया जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि नियमानुसार एक लाइसेंस में एक मुख्य दफ्तर और एक ब्रांच ही खोली जा सकती है, लेकिन Japnoor Travels Pvt. Ltd ने खत्म हो चुके लाइसेंस पर चार चार दफ्तर खोल रखा है।
उधर, इसे लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने डीसी को लिखित में शिकायत दी है। करणप्रीत सिंह का कहना है कि खत्म हो चुके लाइसेंस पर कोई दफ्तर नहीं खुल सकता है, ये आदेश खुद डीसी विशेष सारंगल ने जारी कर रखा है। करणप्रीत सिंह का आऱोप है कि Japnoor Travels Pvt. Ltd के मालिक खत्म हो चुके लाइसेंस के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर सकते हैं।
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने कहा है कि अगर डीसी द्वारा Japnoor Travels Pvt. Ltd के सभी चारों दफ्तर बंद नहीं करवाए गए तो मुख्यमंत्री भगवंत मान से इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस पूरे खेल में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों की पूरी मिलीभगत है।
वहीं, शिकायत के बाद Japnoor Travels Pvt. Ltd के खिलाफ कार्रवाई के एमए ब्रांच को आदेश जारी किया गया है। एमए ब्रांच की सुपरिंटैंडेंट ने कहा है कि उनके पास Japnoor Travels Pvt. Ltd के खिलाफ शिकायत है, जिससे जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिसके पास लाइसेंस नहीं है या लाइसेंस एक्सपायर्ड हो गया है, वे ट्रैवल एजैंट दफ्तर नहीं खोल सकते हैं।
इस संबंध में Japnoor Travels Pvt. Ltd के मैनेजर अशोक रोशन ने कहा है कि उनका लाइसेंस रिन्यूवल के लिए गया है। रिन्यूवल प्रोसेस में समय लगता है। उन्होंने दावा किया है कि एजीआई बिजनेस सैंटर में Japnoor Travels IELTS Academy बंद कर दिया है। अब सिटी स्केवयर इमारत में उनके दफ्तर हैं।