- एसीपी सरवनजीत सिंह के पदभार संभालने के बाद वेस्ट हल्के में चोरी और लूटपाट की वारदातों का ग्राफ भी गिरा
जालंधर, कपिल ग्रोवर (Public Updates TV): पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई नशे के खिलाफ लड़ाई में जालंधर के वेस्ट हल्के में बहुत कुछ बदल गया है। अब तस्कर न नशा बेच पा रहे हैं और न लोग नशा कर पा रहे हैं क्योंकि 24 घंटे एक्टिव एसीसी वेस्ट सरवनजीत सिंह की सेंसिटिव एरिया के साथ पूरे हल्के की फीडबैक पहुंच रही है।
सरकार के युद्ध नशेयां विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिए वेस्ट में पुलिस को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया है। कभी नशे के गढ़ में शामिल वेस्ट हल्के के उन इलाकों में नशा खत्म होने लगा है जहां पुलिस जाने से कतराती थी।
अब एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह और पुलिस के डर से तस्करों ने नशा बेचना छोड़कर दूसरे काम करने शुरू कर दिए हैं। यूं कहें तो पुलिस के समझाने से पहले ही लोग समझने लगे हैं कि नशा से किसी का घर आबाद नहीं हुआ, न बेचकर और न सेवन कर।
वहीं एसीपी की वेस्ट हल्के में लगातार कार्रवाई के बाद अब चोरी और लूटपाट की वारदातों पर लगाम लग गई है। एसीपी सरवनजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस लगातार एरिया में एक्टिव होकर काम कर रही है ताकि लोग चैन की नींद सो सके। एरिया में वारदातों का ग्राफ बड़ी तेजी से नीचे गिरा है और लोग जो पुलिस वालों को देखकर मुंह फेर लेते थे अब अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं ताकि गुनहगारों को सजा मिले।
वेस्ट हल्के में नशे के सौदागरों को एसीपी सरवनजीत सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि धंधा छोड़ दें या एरिया, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
वहीं एसीपी सरवनजीत सिंह ने पंजाब के जिन शहरों और कस्बों में सेवाएं दी है वहां नशा, लूटपाट और चोरी की वारदातों पर हमेशा लगाम लगाकर रखी है। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए जालंधर वेस्ट का प्रभार सौंपा गया है ताकि हल्के में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से कायम रहे।