स्नैचिंग के आरोपी के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी मकसूदां पुलिस… जांच जारी
जालंधर (पब्लिक अपडेट TV): जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांव नूरपुर में स्नैचिंग में शामिल एक युवक के घर पर रेड करने गई पुलिस पार्टी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी में स्थानीय निवासियों को भी चोटें आई। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने एक प्रवासी का फोन लूटा था।
उसकी शिकायत पर पुलिस जांच के लिए इलाके में पहुंची तो वहां से तीनों युवक भाग गए, फिर पुलिस रेड के लिए उक्त आरोपियों के घर गई। इस दौरान पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया गया। फिलहाल मामले में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। घटना में पुलिस मुलाजिमों सहित 4 लोगों को चोटें आईं हैं।
वहीं पुलिस कर्मियों की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क को मामले की जानकारी दे दी गई है। आज मामले में पुलिस जल्द नई एफआईआर दर्ज करेगी।