Hoshiarpur News: कल होशियारपुर के कुछ इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब अर्बन सब डिवीजन राजीव जसवाल और जेई विनय ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन चौहाल की जरूरी मरम्मत के चलते 13 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 11 के.वी. फीडर की जरूरी मरम्मत के चलते बिजली बंद रहेगी।
Advertisement
इस कारण 11 के.वी. सलेरन फीडर, 11 के.वी. आदमवाल फीडर तथा चौहाल फीडर के तहत आते चौहाल, सलेरन, मंगूवाल, थथलां, शेरपुर बाहतियां, आदमवाल, कोटला गौंसपुर, माऊंटव्यू कॉलोनी, 11 के.वी. मैहंगरोवल फीडर, सराईं, बरोटी, अरनियाला शाहपुर, मुस्तापुर, कपाहट, मैंहगरोवल, मलोट तथा 33 के.वी. रिलायंस इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Advertisement