Delhi Firing News: दिल्ली में बड़ी वारदात की ख़बर सामने आई है। बता दें की मंगलवार को दिनदहाड़े मीरा बाग में शरेआम लगातार फायरिंग की गई है। यह फायरिंग फिरौती को लेकर की गई है। हालांकि इस फायरिंग के दौरान किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रही है।
#WATCH | Unknown suspects opened fire outside Raj Mandir hypermarket in Delhi’s Meera Bagh area. Further details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/XJ3a63dvfZ
Advertisement— ANI (@ANI) November 6, 2024
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मीरा बाग़ राज मंदिर मार्किट में शरेआम ताबड़तोड़ गोलिया चलाई गई थी। यह फायरिंग एक दूकान के बाहर की गई थी। पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसको धमकी आई थी जिसमे 5 करोड़ की मांग की गई थी जब उन्होंने ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो दिनदहाड़े आ के शरेआम फायरिंग की । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।