Canada Hindus Temple Attack: कनाडा में खालिस्तानियों समर्थकों द्वारा हिन्दुओं पर हिंसक हमला किया गया था। खालिस्तानियों द्वारा हिन्दुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था और साथ ही मंदिर के बाहर मुर्दाबाद के नारेबाजी की जा रही थी। जिसके बाद हिन्दुओं द्वारा भी खालिस्तानी मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने लगे। यह सुन खालिस्तानी समर्थक गुस्सा गए और हिन्दुओं पर लाठी से हमला कर दिया इस हमले में पुलिस वाले भी शामिल थे ।
Breaking: Attack on Hindu Temple in Canada Involves CANADIAN Police Officers
Advertisement~ Canadian Police Sergeant Harinder Sohi joined the Khalistan mob assaulting Brampton’s Hindu Sabha Temple. He is seen waiving a Khalistani Flag
PM Modi has raised serious concerns over this pic.twitter.com/c07M9HdWM6
— The Analyzer (News Updates ️) (@Indian_Analyzer) November 4, 2024
जिसके बाद कनाडा पुलिस अधिकारी सोही को सस्पेंड कर दिया गया है। हरिंदर सही पील रीजनल पुलिस चीमा अधिकारी के पद में है। वहीं ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा द्वारा जमकर खालिस्तानियों के खिलाफ और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। पील पुलिस ”शर्म करो” जैसे नारे लगाए जा रहें हैं। वही भारत सरकार द्वारा भी कल ट्वीट कर पीएम ट्रूडो सरकार को चेतावनी दी गई थी।
कनाडा के मंदिर और हिन्दुओं पर हुए हिंसक हमले से, आगबबूला हुआ भारत, लगा दी जस्टिन ट्रुडो की क्लास
वही पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने कहा की उनको पहले ही हमले की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा की सभी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन हिंसा का हक नहीं है जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिन्दुओं के साथ मारपीट के चलते गिरफ्तार कर लिया है।