Punjab: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने व्यापारियों को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की है। जीएसटी (GST) को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान व्यापारियों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान जीएसटी (GST) अधिकारी किसी भी व्यापारी पर कोई छापेमारी नहीं करेंगे।
Advertisement
उन्होंने एक हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए व्यापारियों से कहा कि अगर उन्हें अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है, तो वे टोल फ्री नंबर – 0175-2225192, 2921005 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस दौरान कोई भी अधिकारी व्यापारियों को परेशान करता है, तो सख्त विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement