DGP Gaurav Yadav reached Jalandhar: पंजाब के जालंधर के थाना रामामंडी में अचानक DGP गौरव यादव निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मुलाजिमों से बातचीत की और थाने के अंदर चल रहे कई केस के बारे में जानकारी ली और बोले की किसी प्रकार की कार्यवाई में कोताही नहीं बरतनी है।

आपको बता दें की जैसे ही DGP गौरव यादव के आने की सूचना अधिकारियों को मिली तो पूरे जिले में अधिकारी अलर्ट हो गए और वहां पर जालंधर के कमिश्नर स्वप्न शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने करीब आधा घंटा थाने में बिताया और चैकिंग की…… DGP सुबह – सुबह ही जालंधर पहुंच गए थे।
Advertisement
Advertisement