Jalandhar Crime: रामामंडी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां रामामंडी और होशियारपुर रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचाना राहुल गांव नौलि पातारा की हुई है। जब सुबह- सुबह राहगीरों ने शव को देखा तो पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक परिजनो को सूचित किया।

बताया जा रहा है की राहुल पैलेस में वेटर का काम करता था और वह उस रात काम करके वापिस आ रहा था आते वक्त अब उसके साथ क्या हादसा हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है। मृतक के पास ही उसकी गाडी भी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस द्वारा आस पास की जांच पड़ताल की जा रही है और CCTV खगाले जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement