Jalandhar: वरिष्ठ पत्रकार एवं PNL के संपादक संदीप साही को इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (ऐमा) का नया प्रधान बनाया गया है। आज एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह रंगपुरी और पूर्व प्रधान नरेंद्र नंदन की अगुवाई में मीटिंग हुई। इस दौरान संदीप साही को सर्वसम्मति से ऐमा का नया प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विनय पाल जैद, नरेश भारद्वाज, पवन धूपर, अतुल शर्मा, पंकज सोनी, मनीष शर्मा, प्रीत सूजी, डिंपल सिंह, पवन कन्नौजिया, दविंदर चीमा व अन्य मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement