Punjab News: मशहूर पंजाबी गायक करण औजला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। औजला के लाइव शो के दौरान किसी फैन ने उन पर जूता उतार के मारा जो की उनके मुँह पर जा के लगा है। जिसके बाद औजला ने उसी वक्त शो को स्टॉप कर उस आरोपी की जांच में लग गए।
करण औजला ने कहा की मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हु और मैने कुछ गलत नहीं बोला है अगर मेरे साथ नफरत है तो आ कर स्टेज में बात करो। करण औजला इस घटना के बाद बहुत गुस्से में आ गए और जूता फेकने वाले को ढूढ़ने लगे जिसके बाद कुछ ही समय में वह मिल गया जिसे पकड़कर ले जाया गया।
Advertisement
बता दे की करण औजला का कुछ दिन पहले लंदन में लाइव शो था और यह वीडियो सॉइल मीडिया में बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है यहनई है या पुरानी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
Advertisement