Punjab Petrol and Diesel Rate: पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट को बढ़ा दिया है। पेट्रोल मर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ा दिया गया है। हाई रेट से जनता को बढ़ा धक्का लगने वाला है।
बताया जा रहा है की पेट्रोल और डीजल के वैट बढ़ाने की वजह से अब सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदमी होने वाली है। इस बढ़ोत्तरी से सरकार को बड़ा फ़ायदा होने वाला है।
Advertisement
वही पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा की सरकार ने यह फैसला इसीलिए लिया है ताकि राज्य को फ्री की सेवा अच्छे से प्रदान की जा सके। वही अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 96.82 प्रति लीटर थी लेकिन आज 97.43 रुपए हो गया है और डीजल की 87 से बढ़कर 88 प्रति लीटर हो गया है।
Advertisement