पंजाब Punjab Vidhan Sabha 7th session: पंजाब विधानसभा का 7वां सेशन 2 सितम्बर 2024 से शुरू होने जा रहा है। जिससे पहले पंजाब सरकार ने अधिकारियों के लिए कुछ सख्त निर्देश जारी किए है जिसमे कहा गया है की अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकते है 7वे सेशन में अधिकारियों की उपस्थिति अहम है।
इसके साथ ही निर्देश में कहा गया है की किसी भी अधिकारियों को परेशानी के चलते अर्जेन्ट लीव चाहिए तो उसको पहले किसी समर्थ अधिकारी से छुट्टी लेनी होगी साथ ही उसकी जगह पर काम को देखने के लिए उसका भी प्रबंध करना पड़ेगा।
Advertisement

Punjab Vidhan Sabha 7th session: आपको बता दे की पंजाब सरकार के यह निर्देश सभी विशेष मुख्य सचिव , अतिरिक्त मुख्य सचिव , वित्तीय कमिश्नर , प्रमुख सचिव व प्रबंधकीय सचिवों पर लागू है।

Advertisement

