Punjab: गुरदासपुर जिले के डेरे बाबा नानक थाना क्षेत्र के अंतगर्त आते गांव अलावलवाल में तब शोक की लहर दौड़ गई जब युवक अजय पाल सिंह गिल पुत्र परुपकार सिंह निवासी गांव अलावलवाल की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने बताया कि अजय पाल का पिता बिजली बोर्ड में काम करता है। बेटे अजय पाल की मौत की खबर सुन परिवार का सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही वह अमेरिका गया था जहां उसका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अमेरिका में दोस्तों का फोन आया जिससे परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई। दोस्तों ने बताया कि अजय पाल हर रोज की तरह एक साथ सो रहे थे। सुबह सारे उठ गए लेकिन अजय पाल नहीं उठा। जब उन्होंने उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा।
Advertisement
Advertisement