पंजाब Weather Update: पंजाब में मानसून दस्तक तो दे चूका है लेकिन अभी तक मजेदार बारिश नहीं हो रही है। रिमझिम-रिमझिम बारिश होती है और उसके बाद उमस भारी गर्मी जिससे लोग परेशान हो रहे है। पंजाब के कई इलाको में बारिश हुई है जिसके चलते जनता को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन रिमझिम बारिश होने के बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है।

23 और 24 जुलाई भारी बारिश की संभावना है। 23-24 जुलाई येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मानसून के इस मौसम में टूर पर जानें वाले लोगों को अगाह किया गया है की संभलकर जाए।
Advertisement

Advertisement

