Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पावर हाउस में 2 शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है | मिली खबर के अनुसार मुकेरिया हाइडल नहर क्वे पावर हुसे नंबर 3 के गेट पर शव बरामद हुए है | पावर हाउस नंबर 3 के गेटो में मिली एक अज्ञात व्यक्ति और एक लड़की के शव की पहचान हो गई है |
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए SHO हाजीपुर पंकज कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति की शव की पहचान रोबिन पुत्र रामेश्वर दास निवासी गांव समाना थाना बुट्टर जिला कर्नल (हरियाणा राज्य) के रूप में हुई है और लड़की के शव की पहचान अंजलि पुत्री बलवीर सिंह निवासी गांव नौशेरा सिंबली थाना हाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के एएसआईओएम प्रकाश ने दोनों शवों के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
Advertisement
Advertisement