Public Updates ( काजल तिवारी ) -: CM मान ने पंजाब की जनता के लिए जरुरी जानकारी सांझा की है | दरअसल, CM मान ने सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए लिखा, आप सभी से जरुरी जानकारी सांझा कर रहा हु |
https://x.com/BhagwantMann/status/1743499194684641458?s=20
Advertisement
CM मान ने ट्वीट कर लिखा, “आज पूरे पंजाब में तहसील और सब तहसीलों में जनहित को ध्यान में रखते हुए इंतकाल के पेंडिंग पड़े मामले निपटाने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे है…जिनके इंतकाल के मामले काफी समय से किसी भी कारण पेंडिंग है वह अपने नजदीकि तहसील/ सब तहसील में पहुंचकर इंतकाल संबंधित आ रही समस्या का हल करवा सकते हैं…साथ ही उन्होंने आखिर में लिखा कि लोगों की परेशानी कम करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है।”
Advertisement