Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर वेस्ट घास मंडी के पास में अवैध रूप से बनाई जा रही मार्केट पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर अवैध मार्केट का काम रुकवा दिया। साथ ही हिदायत दी है कि काम शुरू हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर के लिए लिखेंगे।
घास मंडी के पास में पुरानी फैक्ट्री को गिराकर वहां 20 दुकानों की मार्केट अवैध रूप से बनाई जा रही है। इस अवैध मार्केट की शिकायत भी नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी।

खबर प्रकाशित होने के बाद एमटीपी बलविंदर सिंह ने एटीपी सुषमा दुग्गल और इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद मौके पर पहुंची इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने मार्केट का काम रुकवा दिया। एमटीपी बलिंवदर सिंह ने कहा है कि एटीपी सुषमा दुग्गल से रिपोर्ट मांग कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि वेस्ट हलके के घासमंडी में अवैध रूप से मार्केट बनाकर लोगों को दुकान बेची जा रही है। जबकि इस दुकान और मार्केट का न तो कोई नक्शा है और न ही कोई सीएलयू। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। सूत्रों ने बताया कि यह मार्केट अवैध है, इसमें दुकानें न खरीदें, नहीं तो डिच चलने पर सभी का नुकसान होगा।

