Punjab Crime: पंजाब के कपूरथला में गोलीबारी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला के गांव बलेरखांपुर में सरपंच के घर पर फायरिंग की गई है. फायरिंग के बाद नकाबपोश आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान कैमरे में 2 नकाबपोश कैद हुए हैं. सदर थाना पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बलरेखांपुर निवासी सरपंच सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उनके पुत्र विदेश में रहते हैं। 15 नवंबर की देर रात उनके भतीजे ने बताया कि घर के बाहर फायरिंग की आवाज आ रही है।
जब उसने जाकर देखा तो गेट पर गोली का निशान था। कैमरे खंगाले तो उसमें 2 नकाबपोश युवक नजर आए जो गेट के सामने खड़े होकर गोली चलाकर भाग गए। उसने बताया कि उसे डराने के लिए गोली चलाई गई। उनके पास कोई रंगदारी, गैंगस्टर या फिरौती की कॉल नहीं आई है, जिससे यह माना जा रहा है कि उपरोक्त कारणों से गोली मारी गई है।