Delhi Pollution News: दिल्ली की हवा कुछ दिनों बेहद ही ख़राब हो गई है ,जिसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान भी किया था। खबर सामने आ रही है की अब दिल्ली में AQI 400 से पार चला गया है और हालत बहुत गंभीर हो गई है। जिसके चलते सरकार ने दिल्ली में GRAP लगाया है ताकि पोल्लुशन पर थोड़ा काबू पाया जाएजा सके। हवा जहरीली होने की वजह से बुजुर्गो और बच्चों पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है।
अब बताते है की GRAP -4 लगाने के बाद कौन कौन से कार्यो पर पाबंदी लगी है।
बता दें कि जब AQI 400 पार हो जाये तो GRAP -4 लगाया जाता है जिसकी वजह से अब दिल्ली GRAP लागू होने के बाद ट्रक – लोडर समेत भारी वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी बहुत ही जरुरी सामान होगा सिर्फ उसी ट्रक को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
सभी प्रकार के तोड़फोड़ वाले कार्यो पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
वहीं 9वी तक की ऑनलाइन क्लासें लगेगी और 11वी 12वी के बच्चों के लिए मास्क लगा के ही स्कूल जाने के आदेश दिए गए है।
दिल्ली- एनसीआर के ऑफिस को 50 % क्षमता के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है बाकि कार्य ऑनलाइन यानि वर्क फ्रॉम होम होने के आदेश दिए है।