Punjab: पाकिस्तान से भारत में एक पुरानी खस्ता हालत नाव दाखिल होने की ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह नाव विधानसभा हल्का दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन दोरांगला के अंतर्गत BSF पोस्ट BOP चक्की के पास मिली है। BSF जवानों ने नाव को कब्जे में लेकर इसके बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
पंजाब में पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़, दो तस्कर जख्मी, बरामद हुआ गोला-बारूद
BSF जवानों के मुताबिक, बीते दिन रात 9 बजे किसानों के लिए गेट खोला गया था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने देखा की पाकिस्तान कि दरिया से भारत के दरिया में एक नाव आई है। जिसका रंग अंदर से सफ़ेद और बाहर से नीला है। फिलहाल जवानों ने नाव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है और अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।