Farmers Protest: किसानो ने आंदोलन करने का ऐलान किया था । बता दें की किसानो ने 3 अक्टूबर को ट्रैन रोकने का ऐलान किया था ।आज पूरे देश भर में 2 घंटे के लिए ट्रेन 12 : 30 से 2 :30 बजे तक ट्रेन रोकी जाएंगी । किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसानो नेता सर्वं सिंह पंढ़ेर ने कहा की यह शम्भू बॉर्डर पर चल रहे धरने के चलते ये विरोध किया जाएगा। किसानो की मांगों को सरकार पूरी नहीं का रही है।
भारतीय कानून यूनियन एकता सिद्धपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने का की 13 महीने 13 दिन तक 720 किसानो ने शहीदी दे के काला कानून वापिस करवाया था। वही भाजपा नेते के बेटे ने नशे की हालत में 4 किसानो की हत्या कर दी थी। उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए और आरोपियो के खिलाफ कार्यवाई के लिए आज देश भर में चक्का जाम रहेगा और ट्रैन रोकी जाएगी। किसानो द्वारा अगर ट्रेन को रोका जाता है तो इसका असर यातायात पर पड़ने वाला है। ऐसे में यात्रियों को घंटो इंतेज़ार करना पड़ेगा।