Public Updates ( काजल तिवारी ) -: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी आज पहुंचे तिरुपति बालाजी जी धाम पहुंच माथा टेका और साथ ही देश की जनता के लिए कामना की | इसके साथ ही देर रात आंध्रपदेश के तिरुपति पहुंचे नरेंद्र मोदी जहा पर राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ ही तमाम लोगो ने उनका तहे दिल से स्वागत किया |
Advertisement
https://x.com/narendramodi/status/1728978864905531882?s=20
इसके साथ ही आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के तेलगाना दौरे पर है | चुनाव को लेकर PM मोदी जनता को सम्बोधित करेंगे | यह संबोधन दोपहर 12 बजे महबूबाबाद और करीब 2 बजे करीनगर से जनसभाओं क संबोधित करेंगे | इसके साथ ही आपको बता दे की मोदी जी शाम को हैदराबाद में भी रोड शो करेंगे |
Advertisement