Punjab: अमृतसर के जंडियाला गुरु के नंगल गुरु गांव में एक घर में जोरदार धमाका होने की खबर है। इस धमाके में एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने जांच शुरू कर दी।
इस मौके पर डीएसपी ग्रामीण रविंदर पाल सिंह ने बताया कि जंडियाला गुरु के गांव नंगल गुरु में एक मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था, उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 2 महीने पहले मकान किराए पर लिया था और मकान मालिक कुलदीप कौर के पति का देहांत हो चुका है। मकान मालिक को पता भी नहीं था कि घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि भिंडर गांव के लोग इस मकान को किराए पर लेकर अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे, लेकिन आज अचानक कमरे में आग लगने से धमाका हो गया और दीवार गिरने से पटाखे बना रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, गांव की पूर्व सरपंच ने कहा कि इन लोगों ने 2 महीने पहले ही यह मकान किराए पर लिया था। ये पता नहीं था कि यहां पटाखे बनाए जा रहे हैं। अचानक धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया और लोगों को लगा कि शायद कोई सिलेंडर फट गया है लेकिन बाद में पता चला कि धमाका पटाखों के कारण हुआ था।