Bibi Rajini Movie Review: बीबी रजनी फिल्म जो की 30 अगस्त को रिलीज हुई है। यह मूवी देश और विदेश दोनों जगह रिलीज हुई है। यह कहानी गुरु रामदास जी के युग में जन्मी बीबी रजनी की कहानी है जिसमे उनकी परमात्मा पर अटल विश्वास दिखाया गया है साथ ही वो अपने पिता जी की नफरत को हस्ते हुए सहती है। इस फिल्म को देखने के बाद बढ़ो से लेकर बच्चों तक के आंखो में आंसू थे।
इस फिल्म में बीबी रजनी का किरदार रुपी गिल निभा रही है साथ ही योगराज सिंह, जस बाजवा जरनैल सिंह और बीएन शर्मा मुख भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट अमर हुंदल द्वारा किया गया है। फिल्म ने अब तक 1.25 करोड़ की कमाई की है।
वही फिल्म में दिखाया गया है की कैसे बीबी रजनी के पिता एक पुत्र के इंतज़ार में थे जिस दौरान बीबी रजनी का जनम हो गया और वह कैसे बीबी रजनी को देखना तक नहीं पसंद करते है वही अपनी बाकी बेटियों से बेइन्ताह मोहब्बत करते है लेकिन बीबी रजनी से नफरत को दिखाया गया है। बीबी रजनी यह सब देख टूटती नहीं है पिता की नफरत को मुस्कुराते हुए झेलती है और भगवान् पर उनका अटल विश्वास दिखाया गया है।
मीडिया द्वारा बातचीत के दौरान एक्ट्रेस रुपी गिल ने कहा की उनकी मम्मी उनको बीबी रजनी की कहानी सुनाती थी उनके सघर्ष के सामने तो मेरा संघर्ष कुछ भी नहीं है उनका भगवान पर अटूट विश्वास है और कैसे वह अपने पिता के इस नफरत को हस्ते हुए सहती है। उनके जैसी सहनशक्ति हर एक लड़की में होनी चाहिए।