मध्य प्रदेश Camera in girls’ room in illegal madrasa : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की की मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक मदरसे में लड़कियों के कमरे में कैमरे लगे हुए थे। जिसके बाद इस बात को लेकर बहुत बड़ा बबाल मच गया है। बताया जा रहा है की यह मदरसे अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर जब बाल आयोग के सदस्य चेकिंग के लिए वहां पहुंचे तो पता चला की कमरो में दूसरे राज्यों की लड़कियों को ला कर रखा जा रहा था। उन लड़कियों को अंदर ही रखा जा रहा था स्कूल तक नहीं भेजा जा रहा था। इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापवाही सामने आई है।
कलयुगी माँ ने अपनी ही मासूम बच्ची के साथ किया ये काम, हैरान कर देगा मामला
Camera in girls’ room in illegal madrasa: बाल आयोग की चेकिंग के बाद डीवीआर को जब्त करके चेकिंग के लिए भेज दिया गया था, लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।आयोग की तरफ से प्रशासन को नोटिस भेजना अभी बाकि है। वही इस मामले को लेकर हद्द तब पार होगी जब रतलाम जिले के एसडीएम ने मौके में पहुंचकर मदरसे की प्रवक्ता की तरफ से बयान दे कर इस मामलो को क्लीन चिट दे डाली।
वही बाल आयोग के अधिकारी ने बताया की इस मामले को लेकर प्रशासन को नोटिस जारी करने जा रहे है। साथ ही बाल अधिकार कानून पर इन एसडीएम को प्रशिक्षण दीये के लिए सरकार को संस्तुति कर रहे है। इसके साथ ही बता दे की जिलाधिकारी राजेश प्रथम मदरसे में पहुंचे और 43 बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उनको तुरंत दाखिला करवाने के निर्देश दिए है साथ ही 5 और मदरसों की जांच की जा रही है और मदरसों के संचालको से पूछताछ की जाएगी की आखिर बच्चो को शिक्षा से क्यों वंचित रखा गया है।