पंजाब Non veg side effects: महानगर में बकरे मुर्गे का मीट मेडिकल चेकअप के बिना ही बेचा जा रहा है। यह खुलासा नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर द्वारा पिछली दिनों शहर के मीट विक्रेताओं के साथ की गई मीटिंग के बाद हुआ है। इस मीटिंग के दौरान मीट विक्रेताओं को नगर निगम के हमबड़ा रोड स्थित स्लॉटर से मेडिकल चेकअप के बाद ही मुर्गा और बकरे के बेचने की चेतावनी दी गई थी।
विक्रेताओं की तरफ से मुर्गा बकरा महानगर में चेकअप के बाद ही बेचा जा रहा है। वही बात करें लुधियाना की तो वहां पर उसी वक्त बकरा काट के फिर उसको बेचा जा रहा है बिना चेकिंग के जिसके चलते बड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
आपको बता दे की स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से बनाया गया है मॉडर्न स्लॉटर लेकिन इस प्रोजेक्ट में 18 करोड़ खर्चा करने के बाद भी करीब तीन साल के बाद भी जनता को इसका लाभ नहीं मिला रहा है।