जालंधर (Public Updates TV): नए साल के पहले ही दिन शहर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 25 किलो देसी घी, 7 से 8 टीन रिफाइंड व डालडा और लगभग 1 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। दुकान के मालिक विनय गुप्ता के अनुसार यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे के बीच हुई।

बताया जा रहा है कि चोर पहले दुकान से देसी घी लेकर फरार हुए और कुछ देर बाद दोबारा लौटकर रिफाइंड व डालडा के टीन भी उठा ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि आरोपी एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।
नए साल पर शहर में यह पहली चोरी की घटना मानी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
#NewYearCrime #CityTheft #ShopTheft #DesiGhee #RefinedOil #CCTVFootage #PoliceAction #LocalNews

