Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर में आम आदमी पार्टी के लीडर मुकेश सेठी की तरफ से बुजुर्गो के लिए वोटर कार्ड व पेशन सर्टिफिकेट बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है |
जालंधर वार्ड नंबर 56 की जनता के लिए बुढ़ापा पेंशन और वोटर कार्ड बनवाये जा रहे है अगर आप वार्ड नंबर 56 के निवासी है इस सुविधा का जल्द से जल्द लाभ उठाए | | इसके साथ ही आप इस नंबर 9858 -76651 पर अपनी परेशनियो को साझा कर सकते है |
Advertisement
इसके साथ ही आपको बता दे की पिछले दिनों जब प्याज 80 रुपए किलो बिक रहा था | तब मुकेश सेठी ने जनता को 25 रुपए प्याज मुहैया करवाया था | मुकेश टीम के लोगो ने मिल्क के जरूरत मन्दो को 25 रुपए प्याज मुहैया करवाया था |
Advertisement