जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): जालंधर सेंट्रल की राजनीति में उस समय बड़ा मोड़ देखने को मिला जब वार्ड नंबर-23 की कांग्रेस पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली।

यह घटनाक्रम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर बढ़ते भरोसे और मजबूत नेतृत्व का संकेत है।
पार्षद परमजीत कौर ने सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय में AAP की सदस्यता ली, वहीं उनके पति हरपाल मिंटू को मुख्यमंत्री आवास में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के OSD राजबीर सिंह घुम्मण और नितिन कोहली की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया गया।

पार्टी में शामिल होने के बाद परमजीत कौर ने कहा कि नितिन कोहली की ईमानदार कार्यशैली, पारदर्शी सोच और जालंधर सेंट्रल में हो रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने AAP जॉइन करने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।
वहीं हरपाल मिंटू ने कहा कि नितिन कोहली हर गली-मोहल्ले की समस्याओं को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर हल करते हैं, जो उन्हें अलग पहचान देता है।
इस मौके पर नितिन कोहली ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि AAP का लक्ष्य राजनीति को सेवा से जोड़ते हुए जालंधर सेंट्रल को एक मॉडल क्षेत्र बनाना है।
#JalandharPolitics #AAPPunjab #CongressShock #NitinKohli #Ward23 #PoliticalNews #AamAadmiParty #BhagwantMann #PunjabPolitics #BreakingNews

