जालंधर (Public Updates TV): कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की CIA स्टाफ टीम ने एक प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 03 पिस्टल (.32 बोर) और 06 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कमिश्नर पुलिस धन्नप्रीत कौर ने बताया कि यह कार्रवाई डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी जयंत पुरी और एसीपी अमरबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार, इंचार्ज CIA स्टाफ की अगुवाई में की गई।

पुलिस टीम ने 21 दिसंबर 2025 को नाखा वाले बाग, जालंधर से आरोपियों को काबू किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहन कल्याण और रोशन सारकी उर्फ नेपाली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान रोशन सारकी के पास से 02 पिस्टल और 04 कारतूस, जबकि रोहन कल्याण के पास से 01 पिस्टल और 02 कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में थाना भार्गो कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रोहन कल्याण के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है और वह भगोड़ा घोषित था। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
#JalandharPolice #CIAStaff #ArmsAct #PoliceAction #CrimeNews #PunjabPolice #IllegalWeapons #LawAndOrder #BreakingNews

