जालंधर (Public Updates TV): रिची ट्रैवल के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद डंकी रूट से जुड़े अवैध नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में भाजपा नेता अरविंद मिश्रा ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि ईडी की कार्रवाई में अमेरिका में डंकी के जरिए लोगों को भेजने वाले संगठित गिरोह के अहम सबूत सामने आए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाई है।

ईडी की जांच में रिची ट्रैवल समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोना और चांदी बरामद की गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 19.13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोना शामिल है।
जालंधर में रिची ट्रैवल के कार्यालय और आवास से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं।
अरविंद मिश्रा ने कहा कि यदि जांच को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया गया तो मानव तस्करी, हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई बड़े चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है।
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और डंकी रूट नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।
#EDRaid #RichieTravel #DunkiRoute #HumanTrafficking #MoneyLaundering #JalandharNews

