जालंधर (Public Updates TV): जिला परिषद चुनावों के 188 में से सभी 188 ज़ोन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। घोषित परिणामों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी ने कुल 76 सीटों पर जीत दर्ज की है।

वहीं कांग्रेस (INC) ने 63 सीटें, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 19 सीटें, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 18 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा अन्य दलों और निर्दलीयों ने कुल 12 सीटों पर जीत हासिल की है।
उधर, एक जिला परिषद में कुल 21 में से 21 ज़ोन के परिणाम सामने आए, जहां AAP ने 10, कांग्रेस ने 7, BSP ने 3 और SAD ने 1 सीट जीती। नतीजों के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और सत्ता के समीकरणों पर मंथन शुरू हो गया है।
#ZilaParishadElection #ElectionResults #AAP #Congress #BSP #SAD #LocalBodyElections #Politics #IndiaPolitics

