मथुरा (Public Updates TV): उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने जानलेवा रूप ले लिया। सुबह करीब 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास दृश्यता लगभग शून्य होने से एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं।

टक्कर के बाद कई वाहनों में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, वृंदावन के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है। मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार कुछ शवों की पहचान हो चुकी है, बाकी की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
#MathuraAccident #YamunaExpressway #FogDisaster #RoadAccident #BreakingNews #UPNews #FireAccident #EmergencyNews

