जालंधर (Public Updates TV): लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। कपिल शर्मा को धमकी देने के बाद अब हैरी बॉक्सर पर लोहियां खास के एक हलवाई और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
पीड़ित ने बताया कि हैरी ने वॉट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए कई बार धमकियां दीं। आरोपी ने कहा कि रकम न मिलने पर पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। मामले की शिकायत के बाद थाना लोहियां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
#LawrenceBishnoi #HarryBoxer #KapilSharmaThreat #ExtortionNews #Jalandhar #PunjabNews #CrimeNews #GangsterRaj #BreakingNews
Advertisement

