जालंधर (Public Updates TV): जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शहर के 10 से 11 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले, जिसके बाद एहतियातन स्कूलों को खाली करवा दिया गया।

डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल कल स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। मामले की गहन जांच की जा रही है और शाम तक जांच पूरी होने के बाद स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि साइबर सेल और बम निरोधक दस्ता पूरे मामले की जांच कर रहा है। शुरुआती जांच में सभी ई-मेल फर्जी प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर हर स्कूल की तलाशी ली जा रही है।
अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
#JalandharNews #SchoolThreat #DCPCPressMeet #CyberCell #BombSquad #PoliceAlert #PublicSafety

