जालंधर (Public Updates TV): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कल रात हुई टिपर फायरिंग की घटना को तेजी से सुलझाते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल, मैगजीन, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती धनप्रीत कौर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें शहर को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
पुलिस के अनुसार, मामूली सड़क टक्कर के बाद आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरमनप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह, दोनों निवासी गांव दलम थन्ना, जिला अमृतसर को काबू कर लिया। मामला धारा 109 बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर, कमिश्नरेट जालंधर में दर्ज है।

इधर, #चुनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले 57 पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस अधिकारी और पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात हैं। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

#Jalandhar #PunjabPolice #GunFiring #LawAndOrder #PoliceAction #ElectionSecurity

