जालंधर (Public Updates TV): कनाडा के एडमिंटन शहर से पंजाब के लिए बेहद दुखद खबर सामने आई है। स्टडी वीजा पर कनाडा गए पंजाब के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे बुढलाडा क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। बेहतर भविष्य और पढ़ाई के सपने लेकर विदेश गए दोनों युवक हिंसा का शिकार हो गए।

मृतकों की पहचान गांव बरहा निवासी गुरदीप सिंह (27) और गांव उद्दत सैदेवाला निवासी रणवीर सिंह (18) के रूप में हुई है। गुरदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा और शादीशुदा था।
वह करीब ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था, उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और वह वर्क परमिट की तैयारी कर रहा था। वहीं रणवीर सिंह अविवाहित था और करीब डेढ़ साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था, जो एडमिंटन में रहकर अध्ययन कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने कनाडा प्रशासन से सख्त कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
#CanadaNews #EdmontonShooting #PunjabiStudents #Punjab #Budhlada #StudyVisa #IndianStudentsAbroad #BreakingNews

